बड़े तालाब में डूबने से युवक की मौत, तैनाती के बावजूद गोताखोर अमला था नदारद

बड़े तालाब में डूबने से युवक की मौत, तैनाती के बावजूद गोताखोर अमला था नदारद

  •  
  • Publish Date - October 15, 2019 / 03:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी । गहरे पानी में डूबने ,से युवक की मौत हो गई है। मौके पर कोई भी गोता खोर मौजूद नहीं था।

ये भी पढ़ें- बालाकोट में फिर एक्टीव हो रहे जैश-ए-मोहम्मद के शिविर, 45-50 आतंकियो…

राजधानी के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास गोताखोरों का अमला तैनात रहता है । लेकिन घटना के वक्त एक भी गोताखोर यहां मौजूद नहीं था। दोराहा निवासी अश्वनी प्रजापति राजधानी में स्थित सैमसंग कंपनी से संबंधित प्रतिष्ठान में कार्यरत था। अश्वनी ने किस वजह से आत्महत्या की है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- सिलेंडर फटने से 11 लोगों की मौत, विस्फोट से गिरी दो मंजिला इमारत

इस पूरे मामले में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। खटलापुर हादसे के बाद भी नगर निगम सचेत नहीं हुआ है। पिछले कुछ समय में तालाब में डूबने की कई घटनाएं हुई हैं,बावजूद इसके प्रशासन सतर्क नहीं है।