महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,856 नए मामले, 36 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,856 नए मामले, 36 और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

ठाणे/ईटानगर/रांची, 11 सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,856 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,249 हो गए।

अधिकारी ने बताया कि जिले में 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,842 हो गई।

जिले में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के मामले 1,25,352 से बढ़कर 1,40,249 हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 85.54 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.74 प्रतिशत है।

वहीं अरुणाचल प्रदेश में 127 नए मामले सामने आने के संक्रमण के मामले बढ़कर 5,672 हो गए। नए मामलों में 14 सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।

राज्य के निगरानी अधिकारी एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 1,658 मरीजों का इलाज जारी है और 4,005 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक वायरस से नौ लोगों की मौत भी हुई है।

इस बीच, झारखंड में जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 1,182 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58,079 हो गए। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 517 हो गई।

भाषा

निहारिका शाहिद

शाहिद