जेवर में शुरू हुआ 100 बेड का कोविड अस्पताल

जेवर में शुरू हुआ 100 बेड का कोविड अस्पताल

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा (उप्र), 19 (भाषा) गौतम बुध नगर के ग्रामीण क्षेत्र में फैल रही कोरोना वायरस महामारी के बीच जेवर में भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को एक सामुदायिक भवन में 100 बिस्तर के एल -1 स्तर के कोविड-19 अस्पताल

लोगों को समर्पित किया

जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बेड के नये कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। इस अस्पताल के लिए जेवर के विधायक ने अपने विधायक निधि से 50 लाख रुपया अनुदान दिया है। यमुना विकास प्राधिकरण ने इस अस्पताल के लिए उपकरण व अन्य वस्तुओं की व्यवस्था कराई है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करवाया है।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह को हवन के बाद इस नये कोविड अस्पताल का शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के शुरू हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों को उपचार में काफी सुविधा मिलेगी।

विधायक ने यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस अस्पताल को शुरू होने में अहम योगदान दिया। उन्होंने कुछ सामाजिक संगठनों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस अस्पताल के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार