नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार सुबह लैपटॉप बैटरी की मरम्मत की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका बड़ा भाई घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है और उसके 23 वर्षीय भाई समीर को चोटें आईं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा को सुबह छह बज कर 24 मिनट पर चार मंजिला इमारत के भूतल पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सुबह के समय आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग लैपटॉप बैटरी की मरम्मत की दुकान में लगी थी।”
उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, जहां जुनैद को मृत घोषित कर दिया गया और समीर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन