केरल : मुख्यमंत्री की एआई निर्मित तस्वीर साझा करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

केरल : मुख्यमंत्री की एआई निर्मित तस्वीर साझा करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 04:58 PM IST

कोझिकोड, 26 दिसंबर (भाषा) शबरिमला स्वर्ण चोरी मामले में आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की कथित तौर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल कर बनाई गई तस्वीर साझा करने के आरोप में कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य और करुवत्तूर के रहने वाले एन सुब्रमण्यन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

चेवायूर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सुब्रमण्यन ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री और पोट्टी की एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ एक कैप्शन में उनके कथित घनिष्ठ संबंध पर सवाल उठाया गया था।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह तस्वीर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करके बनाई गई थी।

दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 के तहत और संचार के माध्यम से उपद्रव करने के लिए केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उन अन्य लोगों का भी पता लगा रही है जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी तरह की तस्वीरें साझा की हैं और अधिकारियों ने बताया कि एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर के स्रोत की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

इस बीच माकपा (एम) ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही तस्वीर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके बनाई गई थी।

भाषा तान्या रंजन

रंजन