बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्य की उपलब्धियों का श्रेय खुद लेकर ‘‘कर्नाटक की सफलता को चुराने’’ का काम कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि ‘‘डबल इंजन वाली सरकारें’’ कर्नाटक की प्रगति की बराबरी करने में क्यों असमर्थ हैं।
सिद्धरमैया की यह टिप्पणी तब आई जब वैष्णव ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की ‘‘सफलता को स्वीकार करने’’ के लिए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद।
वैष्णव, गांधी के हालिया फेसबुक पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने ‘फॉक्सकॉन ने नयी, महिला-नेतृत्व वाली इकाई में 30,000 कर्मचारियों की भर्ती की’ शीर्षक वाली एक समाचार रिपोर्ट साझा की थी और कर्नाटक की यह कहकर प्रशंसा की थी कि उसने एक ऐसा परिवेशी तंत्र बनाकर एक उदाहरण पेश किया है जहां विनिर्माण इतने बड़े पैमाने और गति से बढ़ सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की ताइवान की कंपनी ‘फॉक्सकॉन’ आईफोन की सबसे बड़ी निर्माता है, और चीन के बाहर इसकी दूसरी सबसे बड़ी फैक्टरी बेंगलुरु के पास देवनहल्ली में स्थित है।
केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर ‘मेक इन इंडिया’ वाकई सफल है, तो भाजपा के ‘डबल-इंजन’ वाले राज्य, कर्नाटक के प्रदर्शन की बराबरी क्यों नही कर सकते?’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं होती, तो आप दूसरों की सफलता चुरा लेते हैं और उसका श्रेय खुद ले लेते हैं।’’
भाषा
नेत्रपाल मनीषा
मनीषा