दावणगेरे, 26 दिसंबर (भाषा़) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में चलने वाली सभी बसों के सुरक्षा तंत्र की जांच की जाएगी।
उनका यह बयान चित्रदुर्ग जिले में हुई बस दुर्घटना के बाद आया है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने राय व्यक्त की कि हादसे में ट्रक चालक की गलती थी क्योंकि उसने सड़क के बीच के डिवाइडर को पार कर लिया था।
सिद्धरमैया ने दावणगेरे में पत्रकारों से कहा, “सभी बसों और ट्रकों में सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। हम इसकी जांच करवाएंगे।”
केंद्र सरकार द्वारा ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी पर कुछ नहीं बोलेगी। अगर हम बोलेंगे तो सभी नेता इस पर चर्चा करने लगेंगे।”
सिद्धरमैया ने दिल्ली दौरे के बारे में कहा, “मैं कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में जा रहा हूं। मैं अक्सर दिल्ली नहीं जाता।”
भाषा तान्या मनीषा
मनीषा