Rajasthan Accident News : 11 की मौत, कई लोग घायल, यात्रियों से भरी बस को ट्राले ने पीछे से टक्कर मारी

Road Accident In Rajasthan : मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भरतपुर जयपुर नेशनल हाइवे 21 पर हन्तरा ओवरब्रिज के पास हुआ है।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 09:21 AM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 09:21 AM IST

Road Accident In Rajasthan

जयपुर : Road Accident In Rajasthan : राजस्थान से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भरतपुर-जयपुर नेशनल हाइवे बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एनकाउंटर में ‘आर्मी डॉग’ ने भी दी अपनी जान, सर्च ऑपरेशन जारी… 

खड़ी बस को ट्राले ने मारी टक्कर

Road Accident In Rajasthan :  मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भरतपुर जयपुर नेशनल हाइवे 21 पर हन्तरा ओवरब्रिज के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जब खड़ी बस को ट्रॉले ने टक्कर मारी थी तो आवाज इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक इसकी आवाज को सुना गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास खड़े लोग बस की तरफ दौड़कर पहुंचे और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। बस में कई यात्री फंसे हुए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

घायलों को आरबीएम जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की गई है। मौके पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह बस गुजरात के भावननगर से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी। बस में करीब 60 लोग बैठे हुए थे। यह सभी मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर हंतरा पुल के पास बस खराब हो गई थी।

यह भी पढ़ें : Dengue Case Hike in Bhilai: टाउनशिप में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, 190 के पार हुआ आंकड़ा 

पुलिस ने दी मृतकों के परिजनों को सुचना

Road Accident In Rajasthan :  बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे खड़े हो गए थे। वहीं कुछ यात्री बस में ही बैठे रहे। इसी दौरान पीछे से ट्राले ने टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों के परिजनों को भी इस हादसे की सूजना दी गई है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें