Road Accident In Tamilnadu: 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा की हालत गंभीर, जानें कहां हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

Road Accident In Tamilnadu तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 06:51 AM IST

Road Accident In Tamilnadu/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।
  • भीषण सड़क हादसे में 20 से ज्यादा लीग घायल हुए हैं।

Road Accident In Tamilnadu: चेन्नई: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि, रविवार को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना पिल्लैयारपट्टी से लगभग पांच किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में हुई।

कराईकुडी जा रही थी बस

Road Accident In Tamilnadu: मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “कम से कम 11 लोग मारे गए और 20 यात्री घायल हो गए” और बताया कि आम लोगों और साथ में सफर करने वालों की मदद से कई लोगों को बाहर निकाला गया। आपस में टकराने वाली बसों में से एक बस तिरुपुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की ओर जा रही थी।

इन्हे भी पढ़ें:-

शीर्ष 5 समाचार