DA hike News Today | Photo Credit: IBC24
देहरादून: DA Hike 2025 लंबे समये से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। धामी सरकार ने दशहरा से पहले सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है। सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
DA Hike 2025 पांचवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है, जबकि छठा वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों का DA 246% से बढ़ाकर 252% किया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। मुख्यमंत्री धामी ने विकास कार्यों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिससे विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी।
धामी सरकार के इस फैसले से प्रदेा के पब्लिक सेक्टर उपक्रमों और सार्वजनिक निकायों के कर्मचारी और पेंशनधारक सबसे ज्यादा फायदा होगा। सरकार ने इस फैसले को ऐसे समय लागू की है जब महंगाई लगातार बढ़ रही है और खर्च पूरे करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बढ़े हुए डीए से उनकी आमदनी बढ़ेगी। उत्सवों के मौसम में आर्थिक बोझ भी हल्का होगा।