पोर्ट ब्लेयर, 29 जून (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,149 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 38 उपचाराधीन मरीज हैं। बीते 24 घंटे में नौ और लोगों के इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक होने के बाद कोविड-19 से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,982 हो गई।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 129 पर ही स्थिर है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा