बंगाल में कोविड-19 के 123 नये मामले

बंगाल में कोविड-19 के 123 नये मामले

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

कोलकाता, 12 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के नये 123 मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 20,20,296 हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

कोविड संक्रमण की दैनिक दर 1.60 प्रतिशत है। आज 7695 नमूनों की जांच किये जाने के बाद महज 123 मामले ही सामने आये हैं।

राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये थे।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और मौत का आंकड़ा 21,205 पर यथावत रहा।

बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल 736 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 19,98,360 लोग इसके संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसमें आज संक्रमण से उबरे 54 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अभी तक दो करोड़ 54 लाख चार हजार 508 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश