124 Units Free Electricity From July 1, GOVT Gives Big Relief

11 लाख उपभोक्ताओं को अब नहीं करना होगा बिजली​ बिल का भुगतान, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

11 लाख उपभोक्ताओं को अब नहीं करना होगा बिजली​ बिल का भुगतान! 124 Units Free Electricity From July 1, GOVT Gives Big Relief

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 26, 2022/4:32 am IST

देहरादून: Free Electricity From July 1 प्रदेश सरकार जनता को जुलाई म​हीने से बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। दरअसल सरकार ने बिजली बिल में कटौती की सीमा को दो गुना बढ़ा दिया है, जिसका सीधा फायदा सामान्य उपयोग करने वाले उपभोक्तओं को मिलेगा। इन उपभोक्तओं को अब बिजली बिल का झटका नहीं लगेगा।

Read More: ‘मम्मी का एक ब्वायफ्रेंड भी है’ जब बच्चों ने किया खुलासा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर निकाल लिया ये रास्ता

Free Electricity From July 1 मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 1 जुलाई से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 124 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन अब इसको लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है। नए नियमों को लागू करने के लिए बिजली परिषद को अपने सिस्टम भी अपग्रेड करने की जरूरत है। बिजली बोर्ड ने इस बाबत साफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है।

Read More: धन कुबेर निकला ड्रग इंस्पेक्टर! बोरे में मिला करोड़ों रुपए, देखकर अधिकारियों के उड़े होश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

प्रदेश के 11 लाख उपभोक्ताओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी। प्रतिमाह 124 यूनिट बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को जीरो बिल जारी होंगे। जून में प्रयोग की बिजली के आधार पर जुलाई में जारी होने वाले बिल से यह छूट मिलेगी। 124 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले प्रदेश में करीब चार लाख उपभोक्ता हैं।

Read More: दूसरी शादी करना चाहता था पति, विरोध करने पर देवर सास के साथ मिलकर किया पत्नी का ये हाल

सात लाख उपभोक्ता 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वाले हैं। इन सात लाख उपभोक्ताओं का सरकार ने अप्रैल से ही बिजली बिल माफ कर दिया है। अब 124 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वालों के बिजली बिल भी माफ कर दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले से कुल करीब 11 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से कोई भी बिल जारी नहीं होगा। इसमें फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी।

Read More: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टेस्ट मैच शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित