‘मम्मी का एक ब्वायफ्रेंड भी है’ जब बच्चों ने किया खुलासा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर निकाल लिया ये रास्ता

'मम्मी का एक ब्वायफ्रेंड भी है' जब बच्चों ने किया खुलासा तो...Wife Killed Husband with Boyfriend due to Expose Her Affair

‘मम्मी का एक ब्वायफ्रेंड भी है’ जब बच्चों ने किया खुलासा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर निकाल लिया ये रास्ता

In love with tuition teacher

Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 26, 2022 3:13 am IST

पटना: Wife Killed Husband ईद से एक रात पहले हुई इंजीनियर जफरउद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आई है। मृतक की पत्नी का बचपन से किसी और के साथ अफेयर चल रहा था और घर वालों ने उसकी मर्जी के बिना ही जफरउद्दीन से शादी करा दी थी। वहीं, जब मामला सामने आया तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने मृतक इंजीनियर की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: धन कुबेर निकला ड्रग इंस्पेक्टर! बोरे में मिला करोड़ों रुपए, देखकर अधिकारियों के उड़े होश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

Wife Killed Husband मिली जानकारी के अनुसार मामला सामने आने के बाद शहनाज ने अपने पति जफरउद्दीन की प्रेमी नन्हे के साथ मिलकर हत्या कर दी और इसके बाद दोनों ने उनकी लाश के सामने रात बिताई। भोर होने पर शहनाज ने प्रेमी को घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर हत्या की झूठी कहानी रच डाली। हालांकि, पुलिस को पहले दिन से ही शहनाज पर शक था। उसके विरुद्ध ठोस साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। इसकी जानकारी शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने दी।

 ⁠

Read More: दूसरी शादी करना चाहता था पति, विरोध करने पर देवर सास के साथ मिलकर किया पत्नी का ये हाल

शहनाज ने पुलिस को बताया कि स्कूल के समय से नन्हें के साथ उसका संबंध था, लेकिन घरवालों ने उसकी मर्जी के बिना जमुई के जफरउद्दीन से शादी करवा दी थी। वे सऊदी में इंजीनियर थे। यहां पटना में नन्हें के साथ वह पत्नी की तरह रहती थी। नन्हें बिजली मिस्त्री है। जफरउद्दीन और शहनाज के 10 व छह साल के दो बेटे हैं। दो साल पहले बच्चों ने नन्हें के बारे में पिता को बता दिया, इसके बाद घर में खूब बवाल हुआ। जफरउद्दीन सऊदी की नौकरी छोड़कर नोएडा में नया काम करने लगे। वे अपने साथ शहनाज और दोनों बेटों को लेकर वहीं रहते थे। फिर भी दोनों की फोन पर बातें और मुलाकात होती रही।

Read More: चाय नहीं, लस्सी और सत्तू पीजिए, लोगों को मिलेगा रोजगार, अर्थव्यवस्था भी होगी मजबूत, इस देश की सरकार ने लोगों को दी नसीहत

नन्हें से प्रेम प्रसंग की खबर मिलने के बाद दो साल से जफरउद्दीन ने शहनाज को पटना जाने नहीं दिया। शहनाज ने इस साल ईद पटना के फुलवारीशरीफ वाले घर पर मनाने की जिद की और भरोसा दिया कि अब उसका नन्हें से कोई वास्ता नहीं है। इस पर जफर पटना आए थे।

Read More: फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये निर्देश

शहनाज ने पूछताछ के दौरान अपना एक मोबाइल पुलिस को सौंपा था। जब उसके बेटे से बातचीत की गई तो उसने मां के पास एक और सेलफोन होने की जानकारी दी। यह भी बताया कि मां ने नन्हें को पापा कहने के लिए कहा था। जब उसके पिता विदेश में रहते थे तो उनकी जगह नन्हें ही मां के साथ रहता था। इसके बाद पुलिस ने शहनाज का दूसरा मोबाइल बरामद कर लिया। इसी के जरिए पूरी कहानी सामने आ गई। शहनाज ने कबूल किया है कि उसका एक बेटा नन्हें से है। उसी ने दूसरे मोबाइल की बात पुलिस को बताई थी।

Read More: शिवसेना में राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई, लेकिन जीतेंगे तो हम ही: मंत्री आदित्य ठाकरे


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"