Pakistan Threatens India To Nuclear Attack: ‘130 मिसाइलें और परमाणु बम देखने के लिए नहीं है’, पाकिस्तानी रेल मंत्री ने भारत को दी धमकी
Pakistan Threatens India To Nuclear Attack: पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है।
Pakistan Threatens India To Nuclear Attack/ Image Credit: @umashankarsingh X Handle
- म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
- पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है।
- रेल मंत्री हनीफ अब्बासी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली: Pakistan Threatens India To Nuclear Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े निर्णय लिए है। इन फैसलों के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बाद अब पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हनीफ अब्बासी ने भारत को दी धमकी
Pakistan Threatens India To Nuclear Attack: आपको बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। भारत के इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी है। रावलपिंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अब्बासी ने भारत को गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है और लगातार भड़काऊ बयान दे रहा है। इससे उसकी हताशा साफ झलकती है।
“हमारी मिसाइलें… हमारे 130 परमाणु हथियार चौकों में सजाने के लिए नहीं है… वो भारत के लिए है…”
पाकिस्तान के रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ़ अब्बासी की खुलेआम भारत पर परमाणु हमले की धमकी pic.twitter.com/sLnK91qQgL
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 27, 2025
हमारी सभी मिसाइलों का निशाना भारत पर : हनीफ अब्बासी
Pakistan Threatens India To Nuclear Attack: पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि, उनकी सभी मिसाइलों का निशाना भारत पर है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई भी दुस्साहस किया, तो उसे इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अब्बासी ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु बम है। गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए तैयार रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कूटनीतिक कोशिशों के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम कर रखे हैं। पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, असली मुद्दा सिंधु जल संधि है। हनीफ अब्बासी ने कहा कि, पाकिस्तान रेलवे सेना की मदद के लिए हमेशा तैयार है। जरूरत पड़ने पर सेना रेलवे का उपयोग कर सकती है।

Facebook



