अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 13,912 पहुंची

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 13,912 पहुंची

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

ईटानगर, 22 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 134 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड​​-19 के मामले बढ़कर 13,912 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कुल 164 लोग बुधवार को बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 11,199 हो गई।

पूर्वोत्तर राज्य में अब मरीजों के ठीक होने की दर 80.49 प्रतिशत हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,682 हो गई, जबकि 31 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि 134 नए मामलों में से 40 राजधानी परिसर क्षेत्र में आए हैं, जबकि 22-22 मामले लोहित और ईस्ट सियांग जिलों में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 1,274 इलाजरत मरीज हैं, इसके बाद वेस्ट सियांग में 286, ईस्ट सियांग में 183, लोहित में 128, चांगलांग में 112 और लोअर दिबांग वैली में 100 इलाजरत मरीज हैं।

बुधवार को राज्य में कोविड-19 के लिए कुल 2,487 नमूनों की जांच की गई है। अब तक राज्य में कुल 3,00,977 जांच हो चुकी है।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश