झारखंड: जामताड़ा में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने का ऐलान

हादसे में मारे गए 14 लोगों में एक ही परिवार की महिला और बच्चे समेत चार लोग शामिल हैं, 14 bodies recovered so far in boat accident in Jamtara

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

जामताड़ा (झारखंड),  झारखंड के जामताड़ा जिले में बराकर नदी में 24 फरवरी को हुई नाव दुर्घटना में लापता 14 लोगों के शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिये हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे में मरे लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने घटना के पांचवें दिन नदी में डूबे सभी लोगों के शव बरामद कर लेने एवं उनके बाइक और साइकिल आदि निकाल लेने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, अलग-अलग कर्मचारी संगठनों राज्य सरकार को लिखा पत्र

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नाव में 19 लोग सवार थे और सभी धनबाद स्थित निरसा के बरबेंदिया नदी घाट से जामताड़ा के श्यामपुर नदी घाट की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दिन पांच लोगों ने किसी तरह तैर कर स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचायी लेकिन शेष 14 लोग डूब गए थे।

यह भी पढ़ें: सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ली बैठक, कम सदस्य बनाए जाने पर युवक कांग्रेस पर जताई नाराजगी

जामताड़ा के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि सभी 14 लोगों के शव सोमवार शाम करीब चार बजे तक बरामद कर लिए गए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अगले एक-दो दिनों में पीड़ित परिवारों को दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  प्रेमी ने की प्रेमिका के घर चोरी, एक साथ जा रहे थे अजमेर, बीच में प्रेमिका को छोड़कर आया वापस, फिर किया हाथ साफ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में अनुग्रह राशि की घोषणा की। हादसे में मारे गए 14 लोगों में एक ही परिवार की महिला और बच्चे समेत चार लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक और आरक्षक किए गए इधर से उधर, आयुक्त ने जारी किया आदेश