नोएडा में कोरोना वायरस के 140 मामले सामने आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत

नोएडा में कोरोना वायरस के 140 मामले सामने आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नोएडा, तीन सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई।

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई। उन्होंने कहा कि संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,333 हो गई। नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

उन्होंने बताया कि 86 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब यहां 1,163 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा पवनेश स्नेहा

पवनेश