15वें वित्त आयोग ने शहरी स्थानीय निकायों को 1.56 लाख करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की

15वें वित्त आयोग ने शहरी स्थानीय निकायों को 1.56 लाख करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 07:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) पंद्रहवें वित्त आयोग ने शहरी स्थानीय निकायों को लगभग 1.56 लाख करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए 12,139 करोड़ रुपये और पेयजल, सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 26,057 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग द्वारा सिफारिश किये गए अनुदान का लाभ उठाने के लिए राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के अनुरूप संपत्ति कर अधिसूचित करना होगा।

भाषा कृष्ण अमित

अमित