सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

गंगटोक, पांच अक्टूबर (भाषा) सिक्किम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,110 तक पहुंच गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के कारण 84 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद मृतक संख्या 46 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि सिक्किम में फिलहाल 598 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 2,466 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

भाषा शफीक नीरज

नीरज