ईरान से 17 तेलुगु भाषी नयी दिल्ली पहुंचे

ईरान से 17 तेलुगु भाषी नयी दिल्ली पहुंचे

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 12:23 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 12:23 PM IST

नयी दिल्ली/अमरावती, 24 जून (भाषा) ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक युद्ध प्रभावित ईरान से 20 तेलुगु भाषी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उनमें से 17 मंगलवार सुबह नयी दिल्ली पहुंच गए हैं। यह जानकारी दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन के आयुक्त ए श्रीकांत ने दी।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच 1,713 भारतीयों को आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के रास्ते होते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके वापस लाने में मदद मिली है।

श्रीकांत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय दूतावास द्वारा समन्वय करते हुए निकाले गए लोगों को पहले तेहरान से मशहद और कोम जैसे सुरक्षित शहरों में पहुंचाया गया और आज (मंगलवार) सुबह 6 बजे से पहले 17 सदस्य ईरान से दिल्ली पहुंच गए।’’

उन्होंने कहा कि उनमें से 10 आंध्र भवन में ठहरे, जबकि शेष सात अपनी आगे की यात्रा के लिए हवाई अड्डे पर ही रुके रहे।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा