पोर्ट ब्लेयर, 20 अक्टूबर (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,126 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंदशासित प्रदेश में संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 17 की जानकारी संपर्कों की तलाश के दौरान हुई।
अधिकारी ने बताया कि अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,892 हो गई।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में 178 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 56 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भाषा शुभांशि नरेश
नरेश