Police Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 180 अधिकारियों का तबादला, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

Police Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 180 अधिकारियों का तबादला, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

Police Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 180 अधिकारियों का तबादला, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

Police Transfer News / Image source: File

Modified Date: November 2, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: November 2, 2025 3:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान पुलिस सेवा के 180 अधिकारियों के तबादले एक साथ किए गए
  • जयपुर, बीकानेर, धौलपुर सहित कई जिलों में एसीपी और डीएसपी स्तर पर बदलाव
  • फेरबदल का मकसद पुलिसिंग व्यवस्था को सशक्त और जवाबदेह बनाना है

जयपुर: Police Transfer News राजस्थान पुलिस में बड़े फेरबदल के तहत 180 आला अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 180 अधिकारियों के तबादले का आदेश शनिवार रात जारी किया।

Police Transfer News इसके तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय में कई आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। कोतवाली के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनूप सिंह को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया है, जबकि एसीपी (पूर्व— पुलिस लाइन) किशोर सिंह को जयपुर में यातायात का पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नियुक्त किया गया है।

मुकेश कुमार जोशी का तबादला जमवारामगढ़ के वृत्ताधिकारी (सीओ) के पद पर किया गया है। एसीपी (साइबर अपराध) पद पर कार्यरत एस वर्मा को जयपुर में एसीपी यातायात (पूर्व) के पद पर नियुक्त किया गया है। एसीपी (शास्त्री नगर) शिवरतन गोदारा को बीकानेर शहर में एसीपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

 ⁠

इसी तरह बहरोड़ की सीओ कृतिका यादव को जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में डीएसपी (नागरिक अधिकार) के पद पर नियुक्त किया गया है। आदेश के तहत मकराना के सीओ भवानी सिंह को चाकसू में एसीपी तैनात किया गया है। धौलपुर में डीएसपी (एससी/एसटी सेल) पद पर तैनात राजेंद्र कुमार मीणा को अब जयपुर में एसीपी कोतवाली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिसिंग कार्यों को सुव्यवस्थित करना और जिलों में क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी को मजबूत करना है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Diljit Dosanjh: ‘मैं हारा नहीं हूं…’ KBC के मंच पर दिलजीत का अंदाज देख अमिताभ भी रह गए दंग! 

UP Crime News: 10 साल की दलित मासूम के साथ मंदिर में सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों ने मिटाई हवस, पुलिस ने शुरू की जांच 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।