image source: file image
नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर ने स्कूलों की छुट्टियों को लेकर स्थिति बदल दी है। (Schools closed news) कई राज्यों में 14 या 15 जनवरी तक घोषित छुट्टियों को मौसम की गंभीरता देखते हुए बढ़ा दिया गया था। अब 19 जनवरी को कुछ राज्यों में स्कूल खुलने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर छुट्टियाँ जारी रहेंगी।
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ग्रेप-4 लागू होने के चलते स्कूल बंद रह सकते हैं। (Schools closed news) नियमों के अनुसार प्रदूषण स्तर गंभीर होने पर स्कूलों को बंद रखना अनिवार्य है।
प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह फैसला माघ मेला और तीर्थयात्रा की भीड़ को देखते हुए लिया है। (Schools closed news)अन्य जिलों में छुट्टियों का निर्णय स्थानीय प्रशासन करेगा।
उत्तराखंड में ठंड के कारण नर्सरी से पाँचवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। (Schools closed news) यहाँ 19 जनवरी को भी स्कूल बंद रहेंगे।
बिहार में विंटर वेकेशन 17 जनवरी को समाप्त हो चुका है। फिलहाल किसी जिले में छुट्टियाँ आगे बढ़ाने का आदेश नहीं आया है। (Schools closed news) ऐसे में 19 जनवरी से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी।
हरियाणा में स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश था। (Schools closed news)यदि छुट्टियाँ आगे नहीं बढ़ाई जातीं तो 19 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे।
राजस्थान में छुट्टियों का फैसला जिला स्तर पर लिया गया है। (Schools closed news) हनुमानगढ़ में नर्सरी से पाँचवीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद थे। नया आदेश न आने पर 19 जनवरी को स्कूल खुलने की संभावना है।