शादी से दो दिन पहले लड़की वालों ने कहीं और तय कर दी युवती की शादी, जानिए क्यों लिए ऐसा फैसला

शादी से दो दिन पहले लड़की वालों ने कहीं और तय कर दी युवती की शादी! 2 days before the wedding, Guardian decided to marry girl somewhere else

  •  
  • Publish Date - April 21, 2022 / 10:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

अगारा: marry girl somewhere else जिले के एक शादी वाले घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिजनों को इस बात का पता चला कि होने वाला दूल्हा फरार हो गया। इस बात की जानकारी होते ही युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। हालांकि दूल्हे को खोजने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिला अंतत: युवती घर वालों ने दूसरे जगह उसकी शादी तय कर दी।’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: प्रेमिका के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ाया एसपी आवास की सुरक्षा में तैनात सिपाही, स्कूल ड्रेस पहनकर पहुंची थी गर्लफ्रेंड

marry girl somewhere else मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा नहीं मिला तो खोजबीन शुरू हुई। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दूल्हे की एक महिला मित्र सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन दूल्हे का पता नहीं चला। इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया। फिर आनन-फानन में दुल्हन की शादी दूसरी जगह तय की गई है।

Read More: कांग्रेस में मंत्रणा का दौर जारी, जल्द हो सकता है प्रशांत किशोर पर फैसला 

कछपुरा निवासी रोहित की शादी नगला छऊआ (शाहगंज) निवासी युवती के साथ तय हुई थी। 17 अप्रैल को लगुन सगाई हुई। 21 अप्रैल को बारात जानी थी। 19 अप्रैल की सुबह रोहित अपने घर से यह बोलकर निकला कि बारात के लिए गाड़ी बुक करने जा रहा है। घर से कुछ रुपये भी ले गया था। दोपहर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। मोबाइल मिलाया वह बंद आ रहा था। परिजन तलाश में जुट गए। शाम तक कोई सुराग नहीं मिला तो थाने पहुंचे। पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।

Read More: चूहे ने रोकी एयर इंडिया की फ्लाइट… दो घंटे की देरी हुई रवाना, जानिए क्या है पूरा मामला 

रोहित के परिजन इस संबंध में गुरुवार को एसएसपी से मिले। एसएसपी ने थाना पुलिस को निर्देशित किया कि मामले को गंभीरता से लिया जाए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहित की आखिरी बार अपने एक दोस्त से बातचीत हुई थी। पुलिस ने रोहित के दोस्त के भाई को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। उसे छोड़ दिया। एसएसपी तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस एक बार फिर रोहित के दोस्त की तलाश में जुट गई। उसके भाई को दोबारा थाने बुलाया गया।

Read More: समस्या लेकर पहुंचे युवक को कांग्रेस विधायक ने जड़ा तमाचा, वीडियो सामने आने पर नेताजी बोले- किया अभद्र भाषा का प्रयोग

परिजनों से बातचीत में पुलिस को यह भी पता चला कि रोहित दयालबाग क्षेत्र की एक युवती के संपर्क में था। उससे लगातार फोन पर बातचीत किया करता था। पूर्व में रोहित की उस युवती से शादी की बात चली थी। पुलिस ने उस युवती को थाने बुलाया। युवती ने पुलिस से कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है। किसी से बात करना कोई अपराध नहीं है। उसे नहीं पता कि रोहित कहां है।

Read More: CG VYAPAM ने पीपीटी, पीएटी सहित अन्य प्रवेश परीक्षा के तारीखों का किया ऐलान, इस बार परीक्षार्थियों से नहीं लिया जाएगा शुल्क

घरवालों ने बताया कि जिस युवती से रोहित की शादी तय हुई थी वह उनकी रिश्तेदार भी है। रोहित की मर्जी से रिश्ता तय हुआ था। सगाई वाले दिन तक रोहित बहुत खुश था। पता नहीं अचानक क्या हुआ। वह मिलेगा तभी हकीकत सामने आएगी। आखिर क्या हुआ जिस कारण वह शादी से पहले गायब हो गया। घरवालों को यह भय भी सता रहा है कि कोई अनहोनी न हो जाए।

Read More: ‘बहेगा हजारों लोगों का खून…अगर बात हुई मस्जिद पर जल चढ़ाने की’ सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का ओपन चैलेंज