केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों के लिए जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर

यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी : केंद्रीय मंत्री

  •  
  • Publish Date - March 2, 2022 / 01:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

फगवाड़ा (पंजाब), एक मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने सोमवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों तथा अन्य लोगों के परिवारों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

पढ़ें- यूक्रेन से भारतीयों को निकालने वायुसेना ने संभाला मोर्चा, C-17 ग्लोबमास्टर रवाना.. 3 दिन में 26 फ्लाइट का शेड्यूल 

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यूक्रेन में फंसे छात्रों तथा अन्य लोगों के परिवार हेल्पलाइन नंबर 9173572-00001 और 9198154-25173 पर फोन कर सकते हैं।

पढ़ें- रूस करेगा परमाणु हमला? यूक्रेन वॉर के बीच पनडुब्बियों और मिसाइलों के साथ कर रहा परमाणु हमले का अभ्यास

होशियारपुर से सांसद प्रकाश ने चिंतित परिजनों को यूक्रेन में फंसे छात्रों या किसी और के बारे में एक फॉर्म में आवश्यक सूचना देने का अनुरोध किया है।

पढ़ें- फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ रुपए का लगाया चूना.. बिल्डर समेत 7 गिरफ्तार

इसमें उनके मोबाइल नंबर, पासपोर्ट नंबर और यूक्रेन में उस इलाके की जानकारी होनी चाहिए जहां वे रहते थे तथा साथ ही यूक्रेन के नजदीकी सीमावर्ती इलाकों की सूचना होनी चाहिए।

पढ़ें- पन्ना नेशनल पार्क में मिले दुर्लभ कृष्ण मृग, ड्रोन कैमरे में दिखे करीब आधा दर्जन इंडियन एंटीलोग