नोएडा, पांच सितंबर (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आए। यहां कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 8,686 हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार सुबह तक 205 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जबकि स्वस्थ होने पर 94 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
उन्होंने बताया कि फिलहाल 1,299 मरीजों का इलाज जारी है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक जनपद में 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा सं. मानसी
मानसी