तमिलनाडु में बस दुर्घटना में 21 लोग घायल

तमिलनाडु में बस दुर्घटना में 21 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 10:25 AM IST

तिंडिवनम (तमिलनाडु), 22 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम में बुधवार सुबह बारिश के कारण गीली सड़क पर एक बस के पलट जाने से पांच महिलाओं सहित 21 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सरकार के स्वामित्व वाली यह बस पट्टुकोट्टई से चेन्नई जा रही थी, तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे तिंडीवनम के जक्कमपेट्टई के पास यह दुर्घटना हुई।

तिंडीवनम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘21 लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति का हाथ कट गया।’’

उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन की गति कम किए बिना मोड़ने की कोशिश के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। बारिश के कारण सड़कों पर बहुत फिसल हो रही थी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 125 (लापरवाही से मानव जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।’’

भाषा गोला शोभना

शोभना