ईटानगर, 15 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और पासीघाट में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनावों में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक 8,31,648 पात्र मतदाताओं में से तकरीबन 21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। ठंड के मौसम के कारण शुरुआती घंटों में कम मतदान हुआ, लेकिन दिन बढ़ने के साथ मतदान में तेजी आई।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अवर सचिव तागे निपा ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत 20.45 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि ईटानगर और पासीघाट नगर निकायों के लिए मतदान प्रतिशत क्रमशः 19 और 21 फीसदी दर्ज किया गया है।
शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एसईसी ने 40,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और लगभग 15,000 मतदान कर्मचारियों को तैनात किया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग जिले के 11-ग्यांगखार मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने पंचायत चुनावों में 11-ग्यांगखर मतदान केंद्र पर अपना वोट डालकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया। मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और पंचायत चुनावों में तथा ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर परिषद के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने, सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने और हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुरक्षित करने के लिए आपका वोट महत्वपूर्ण है।’
सत्तारूढ़ भाजपा ने पहले ही 58 जिला परिषद सीट पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को एक सीट मिली है। इसके अलावा, ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) में भी भाजपा के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत सीट के लिए भाजपा के 5,037 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
कुल मिलाकर, 186 जिला परिषद सीट के लिए 440 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि 16 आईएमसी वार्ड के लिए 39 और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के आठ वार्ड के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कुल मिलाकर, 8,31,648 मतदाता अपना वोट डालने के लिये पात्र हैं, जिनमें पंचायत निकायों के लिए 7,59,210 और नगर निकाय चुनावों के लिए 72,438 मतदाता शामिल हैं।
एसईसी ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए 2,171 मतदान केंद्र, आईएमसी के लिए 67 और पीएमसी के लिए 12 मतदान केंद्र हैं।
नगरपालिका चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और पंचायत चुनावों के लिए मतपेटियों का उपयोग किया जा रहा है।
मतगणना 20 दिसंबर को होगी।
राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरपालिकाओं के आम चुनावों के लिए 15 दिसंबर को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
राज्य के मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, शिक्षण संस्थान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार वेतन कटौती के बिना अवकाश मिलेगा।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप