भारतीय रेलवे ने 22 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, देखें ट्रेनों के नाम और समय | 22 special train of running decision by Indian Railways, see train names and timings

भारतीय रेलवे ने 22 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, देखें ट्रेनों के नाम और समय

भारतीय रेलवे ने 22 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, देखें ट्रेनों के नाम और समय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 21, 2021/9:22 am IST

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। राज्य सरकारों ने पहले की तरह सभी सेवाओं में छूट दी है। वहीं भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार कर रहा है।

Read More News: मशहूर एक्ट्रेस से यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री, कोर्ट ने दो जुलाई तक भेजा न्यायिक हिरासत में

देश में फैले कोरोना के कारण ट्रेनों का रद्द कर दिया था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेने का परिचालन बहाल किया जा रहा है। इसी बीच रतलाम मंडल से होकर चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियों के परिचालन में विस्तार करने का फैसला लिया है। ये चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन चल रही हैं, उन्हें अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पश्चिमी रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया है।

Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल

इसी वेस्टर्न रेलवे ने 22 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। वेस्टर्न रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए छह जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया जा रहा है। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 20 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Read More News: महावैक्सीनेशन अभियान में अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे मंत्री, टीकाकरण अभियान को मिला कांग्रेस का समर्थन 

आपको बता दें 18 जून 2021 तक भारतीय रेल द्वारा 983 मेल/ एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। लोगो के काम पर लौटने के बाद लोगों को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो इसी को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे ने 1,309 समर स्पेशल का भी संचालन किया गया है।

Read More News:  जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

देखें ट्रेनों के नाम और समय

 
Flowers