बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज...
FIR की ड्राफ्टिंग कर स्कूल से महिला थाने लौटी SIT टीम
डायरेक्टर फैजल अली औऱ प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल पर FIR
पाक्सो एक्ट औऱ मामले को दबाने लापरवाही बरतने की धाराओं में दर्ज की FIR
मासूम के साथ रेप मामले को स्कूल प्रबंधन ने दबाने का किया प्रयास
सुप्रीम कोर्ट औऱ परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी दर्ज की गई FIR
SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी का बयान
इन 4 पर हुई FIR.
1- चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल
2- चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली
3- प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल
4- ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल
Roger Federer announces retirement : स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान किया है। 41 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया। फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर खेलते दिखाई देंगे। फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
असम के आदिवासी जनसंख्या की मांगों के चलते 8 उग्रवादी संगठनों का जन्म हो चुका था। ये उग्रवादी संगठन 2012 में सरकार के साथ बातचीत शुरू की। 2016 में सरकार और उग्रवादी संगठनों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, दिल्ली
पटना: "अगर हम (विपक्ष) अगली बार (केंद्र में) सरकार बनाते हैं, तो हम पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं देंगे? हम केवल बिहार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम कुछ अन्य पिछड़े राज्यों के बारे में भी बात कर रहे हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि इसे विशेष दर्जा मिलना चाहिए
#WATCH | "If we (Oppn) get to form govt (at the Centre) the next time, then why would we not give special status to backward states? We're not talking only about Bihar. We're also talking about some other backward states that should get special status," says Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/cgiGYve2mN
— ANI (@ANI) September 15, 2022
कर्नाटक विधानसभा में पारित होने के बाद कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक विधान परिषद में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश किया।
Karnataka government tables the anti-conversion bill in the Karnataka Legislative Council, after it was passed in the Karnataka Legislative Assembly.
— ANI (@ANI) September 15, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके यानी 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया जा रहा है। इन्हें मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा। नामीबिया से लाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 17 सितंबर को उनके नए निवास स्थान में छोड़ा जाएगा। इसके लिए बोइंग 747-400 विमान नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंच चुका है। सभी आठ चीतों को मुख्य केबिन में पिंजरों के अंदर रखा जाएगा।
भोपाल- विधानसभा में स्कूल में दुष्कर्म मामले पर खासी बहस हुई, मामला कांग्रेस MLA PC शर्मा ने उठाया था। जिसपर उन्होने ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को इंसाफ मिले, और साथ ही बिलाबोंग स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए। नेता ने मामला शून्यकाल में उठाया था।
हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई। बस में 14 लोग सवार थे। ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी। हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं। सबका इलाज जारी है: दिनेश कुमार, SP, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई। बस में 14 लोग सवार थे। ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी। हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं। सबका इलाज जारी है: दिनेश कुमार, SP, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/lcw5VOsaPy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
भोपाल- सरोजनी नायडू कॉलेज के बाहर NSUI का प्रदर्शन
सरोजनी नायडू कॉलेज के बाहर छात्राओं के साथ प्रदर्शन
भोपाल और मुरैना की घटना को लेकर दर्ज कराया विरोध
बढ़ते रेप के मामलों पर दर्ज कराया विरोध
प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना
मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/SUpoVNypAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
भोपाल- RSS नेता हेडगेवार पर नया बवाल शुरु हो गया है। BJP सरकार ने हेडगेवार के संग्रहालय के लिए बजट रखा था, जिसका वैल्यू 1 करोड़ रुपये का था। जिस पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान सामने आया है। जिसमें नेता ने कहा कि कर्ज में दबे प्रदेश को हेडगेवार के म्यूजियम की जरूरत नहीं है। हेडगेवार न MP के रहने वाले न MP में कोई काम किया
भोपाल। कांग्रेस के ST विधायक पांचीलाल मेडा का बयान
मेरे साथ विधानसभा में मारपीट हुई
पुलिस और BJP नेताओं ने मारपीट की
विधानसभा में आदिवासी विधायक सुरक्षित नहीं है
विधायक ओमकार सिंह मरकाम और अशोक मर्सकोले का बयान
सरकार की गोली से आदिवासियों की हत्या हो रही है
भोपाल-
हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही जारी
हंगामे की बीच पास हुआ अनुपूरक बजट
9 हजार 519 करोड़ 3 लाख 70 हजार का अनुपूरक बजट पास
कांग्रेस MLA पाची लाल मेडा ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ा
हंगामे की बीच पास हुआ अनुपूरक बजट
भोपाल- कांग्रेस के ST विधायक पांचीलाल मेडा का बयान
मेरे साथ विधानसभा में मारपीट हुई
पुलिस और BJP नेताओं ने मारपीट की
विधानसभा में आदिवासी विधायक सुरक्षित नहीं है
विधायक ओमकार सिंह मरकाम और अशोक मर्सकोले का बयान
सरकार की गोली से आदिवासियों की हत्या हो रही है
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणाम आज रात लगभग 10:00 बजे घोषित किए जाएंगे: एम जगदीश कुमार, अध्यक्ष, UGC
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणाम आज रात लगभग 10:00 बजे घोषित किए जाएंगे: एम जगदीश कुमार, अध्यक्ष, UGC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
हर गांव में प्रलोभन देकर, झूठ बोलकर एक माफिया के जैसे धर्म परिवर्तन हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। इसके लिए सरकार बिल(धर्मांतरण विरोधी) ला रही है। हम इसका स्वागत करेंगे। बिल पास होगा। विरोध करने वाला कौन है? हम माफियाओं से डरने वाले नहीं है: भाजपा विधायक सी.टी. रवि, बेंगलुरु
हर गांव में प्रलोभन देकर, झूठ बोलकर एक माफिया के जैसे धर्म परिवर्तन हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। इसके लिए सरकार बिल(धर्मांतरण विरोधी) ला रही है। हम इसका स्वागत करेंगे। बिल पास होगा। विरोध करने वाला कौन है? हम माफियाओं से डरने वाले नहीं है: भाजपा विधायक सी.टी. रवि, बेंगलुरु pic.twitter.com/VHBZ89VC9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
भोपाल - विधानसभा का मानसून सत्र में हंगामा को लेकर सियासत जारी है । मामले पर गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि हर बार विपक्ष का चर्चा से क्यों भागता है।
यह सिर्फ कल की बात नहीं बल्कि लगातार तीन साल से विधानसभा सत्र में ऐसा ही होता आ रहा है। सदन में चर्चा की जानी चाहिए तो यहां हंगामा करते हैं और सड़कों पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि अपील करते हुए कहा कि विपक्ष वित्त मंत्री की बात सुने..सरकार विपक्ष के हर सवाल का जबाव देगी।
एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद रियासी पुलिस की टीमों, 58 आरआर और सीआरपीएफ के 126 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान अंगराला के जंगल में शुरू किया गया था और एक ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे।
J&K | A hybrid terrorist was arrested after which a joint op of teams of Reasi Police, 58 RR & 126 Bn of CRPF was launched in Angrala forest & arms, ammunitions and explosives were recovered from a hideout pic.twitter.com/WJjTt2iBQM
— ANI (@ANI) September 15, 2022
भोपाल- IBC24 की खबर का बड़ा असर
बिलाबोंग स्कूल मामले में एसआईटी गठित
CM शिवराज के निर्देश पर SIT गठित
ACP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में SIT गठित
SIT टीम में सिर्फ महिला पुलिस अधिकारी शामिल
दल के 4 सदस्य पूरे मामले की करेंगे जांच
मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ लगातार जारी
भोपाल-
3 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई पर बोले
जांच के लिए टीम भी पहुंच रही, जांच जारी है
किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा..
आरोप सिद्ध हुए तो सख्त कार्रवाई करेंगे
भोपाल- विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा
ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया: नरोत्तम
हंगामे के बीच कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
भोपाल-
PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस मनाएगी बेरोजगारी दिवस
मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
बेरोजगारों को लेकर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की
कांग्रेसी सरकार में नहीं दे पाए बेरोजगारी भत्ता
किस मुंह से बेरोजगारी दिवस की बात करते हैं
बीजेपी की सफलताओं को पचा नहीं पा रही है कांग्रेस
गृहमंत्री का तंज- कहां राहुल और कहां मोदी
भोपाल- कांग्रेस के ST विधायक पांचीलाल मेडा का बयान
मेरे साथ विधानसभा में मारपीट हुई
पुलिस और BJP नेताओं ने मारपीट की
विधानसभा में आदिवासी विधायक सुरक्षित नहीं है
विधायक ओमकार सिंह मरकाम और अशोक मर्सकोले का बयान
सरकार की गोली से आदिवासियों की हत्या हो रही है
Goa | I went to a temple, asked Gods & Goddesses that this (joining BJP) is in my mind, what should I do... God said, you go ahead, don't worry: Former Congress MLA Digambar Kamat, after joining BJP (14.09)
गोवा | मैं एक मंदिर गया, देवी-देवताओं से पूछा कि यह (बीजेपी में शामिल होना) मेरे दिमाग में है, मैं क्या करूं... भगवान ने कहा, तुम आगे बढ़ो, चिंता मत करो: कांग्रेस के पूर्व विधायक दिगंबर कामत, भाजपा में शामिल होने के बाद ( 14.09)
Goa | I went to a temple, asked Gods & Goddesses that this (joining BJP) is in my mind, what should I do... God said, you go ahead, don't worry: Former Congress MLA Digambar Kamat, after joining BJP (14.09) pic.twitter.com/Nne2X9Q3zI
— ANI (@ANI) September 15, 2022
भोपाल । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
विधानसभा में हो रहे हंगामे पर बोले नरोत्तम
विपक्ष का व्यवहार निंदनीय, विपक्ष चर्चा से भाग रही
कर्ज ना चुकाने वाले किसानों की ब्याज माफी पर बोले
सरकार किसानों के पक्ष में ले रही फैसला
कांग्रेस ने नहीं किया कर्ज माफ
झूठ बोलने की राजनीति करती है कांग्रेस
लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी: लखीमपुर खीरी मामले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ
लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी: लखीमपुर खीरी मामले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ pic.twitter.com/0hTqaJ8Feh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
रूसी राष्ट्रपति पुतिन आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी भी जा रहे हैं। हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि समरकंद में कई बैठकें होंगी, जिनमें पीएम मोदी भी शामिल हैं: रूसी अंब से भारत तक डेनिस अलीपोव से एएनआई
Russian President Putin is going to participate in the forthcoming Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit. PM Modi is also going. We've already announced that there will be a number of meetings in Samarkand, including with PM Modi: Russian Amb to India Denis Alipov to ANI pic.twitter.com/7z9dWrhYKH
— ANI (@ANI) September 15, 2022
यूपी | यह प्रारंभिक जांच है, पोस्टमॉर्टम 2-3 घंटे में शुरू होने वाला है। 3 डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है... मामला महिलाओं के खिलाफ और समाज के एक कमजोर वर्ग के खिलाफ है। हमने गति और संवेदनशीलता के साथ काम किया। आरोपी के खिलाफ IPC 302, 376 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज: SP
UP | This is a preliminary probe, post-mortem is about to start in 2-3 hours. A panel of 3 doctors is conducting the post-mortem... Case is against women & against a weaker section of society. We worked with speed & sensitivity. Accused booked u/s IPC 302, 376 & POCSO act: SP pic.twitter.com/IMPYUbj9NZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
रायपुर- राज्य की 12 जातियों को ST में किया गया शामिल
कांग्रेस-BJP में आदिवासी हितैषी बताने की होड़
मुद्दे पर लिखे पत्र को कांग्रेस-BJP कर रहे वायरल
CM भूपेश बघेल और कई मंत्रियों ने पत्र जारी किया
पूर्व CM रमन सिंह, BJP नेताओं ने पत्र जारी किया
कांग्रेस झूठी वाहवाही लूटने के लिए तैयार: BJP
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा
कई जातियों को ST में शामिल करने का आग्रह किया था
जब सवाल अधिकार का तो प्रयास भी अथक होंगे
मुंबई । मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त को न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था। अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने अपने बयान में दावा किया है कि किसी ने अभिनेता की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ छेड़छाड़ की।
Nude photoshoot controversy | Mumbai Police recorded the statement of actor Ranveer Singh in the nude photoshoot case on Aug 29. As per information accessed now, the actor in his statement has claimed that someone has tampered with and morphed one of the photos of the actor. https://t.co/7rtuPiL9Mh
— ANI (@ANI) September 15, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद, उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ये जानकारी दी है।
शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समरकंद, उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुए: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची pic.twitter.com/JcJ6Y0jheM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज...
FIR की ड्राफ्टिंग कर स्कूल से महिला थाने लौटी SIT टीम
डायरेक्टर फैजल अली औऱ प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल पर FIR
पाक्सो एक्ट औऱ मामले को दबाने लापरवाही बरतने की धाराओं में दर्ज की FIR
मासूम के साथ रेप मामले को स्कूल प्रबंधन ने दबाने का किया प्रयास
सुप्रीम कोर्ट औऱ परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी दर्ज की गई FIR
SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी का बयान
इन 4 पर हुई FIR.
1- चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल
2- चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली
3- प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल
4- ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल
Roger Federer announces retirement : स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान किया है। 41 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया। फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर खेलते दिखाई देंगे। फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
असम के आदिवासी जनसंख्या की मांगों के चलते 8 उग्रवादी संगठनों का जन्म हो चुका था। ये उग्रवादी संगठन 2012 में सरकार के साथ बातचीत शुरू की। 2016 में सरकार और उग्रवादी संगठनों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, दिल्ली
पटना: "अगर हम (विपक्ष) अगली बार (केंद्र में) सरकार बनाते हैं, तो हम पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं देंगे? हम केवल बिहार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम कुछ अन्य पिछड़े राज्यों के बारे में भी बात कर रहे हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि इसे विशेष दर्जा मिलना चाहिए
#WATCH | "If we (Oppn) get to form govt (at the Centre) the next time, then why would we not give special status to backward states? We're not talking only about Bihar. We're also talking about some other backward states that should get special status," says Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/cgiGYve2mN
— ANI (@ANI) September 15, 2022
कर्नाटक विधानसभा में पारित होने के बाद कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक विधान परिषद में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश किया।
Karnataka government tables the anti-conversion bill in the Karnataka Legislative Council, after it was passed in the Karnataka Legislative Assembly.
— ANI (@ANI) September 15, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके यानी 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया जा रहा है। इन्हें मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा। नामीबिया से लाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 17 सितंबर को उनके नए निवास स्थान में छोड़ा जाएगा। इसके लिए बोइंग 747-400 विमान नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंच चुका है। सभी आठ चीतों को मुख्य केबिन में पिंजरों के अंदर रखा जाएगा।
भोपाल- विधानसभा में स्कूल में दुष्कर्म मामले पर खासी बहस हुई, मामला कांग्रेस MLA PC शर्मा ने उठाया था। जिसपर उन्होने ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को इंसाफ मिले, और साथ ही बिलाबोंग स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए। नेता ने मामला शून्यकाल में उठाया था।
हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई। बस में 14 लोग सवार थे। ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी। हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं। सबका इलाज जारी है: दिनेश कुमार, SP, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई। बस में 14 लोग सवार थे। ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी। हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हैं। सबका इलाज जारी है: दिनेश कुमार, SP, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/lcw5VOsaPy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
भोपाल- सरोजनी नायडू कॉलेज के बाहर NSUI का प्रदर्शन
सरोजनी नायडू कॉलेज के बाहर छात्राओं के साथ प्रदर्शन
भोपाल और मुरैना की घटना को लेकर दर्ज कराया विरोध
बढ़ते रेप के मामलों पर दर्ज कराया विरोध
प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना
मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/SUpoVNypAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
भोपाल- RSS नेता हेडगेवार पर नया बवाल शुरु हो गया है। BJP सरकार ने हेडगेवार के संग्रहालय के लिए बजट रखा था, जिसका वैल्यू 1 करोड़ रुपये का था। जिस पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान सामने आया है। जिसमें नेता ने कहा कि कर्ज में दबे प्रदेश को हेडगेवार के म्यूजियम की जरूरत नहीं है। हेडगेवार न MP के रहने वाले न MP में कोई काम किया
भोपाल। कांग्रेस के ST विधायक पांचीलाल मेडा का बयान
मेरे साथ विधानसभा में मारपीट हुई
पुलिस और BJP नेताओं ने मारपीट की
विधानसभा में आदिवासी विधायक सुरक्षित नहीं है
विधायक ओमकार सिंह मरकाम और अशोक मर्सकोले का बयान
सरकार की गोली से आदिवासियों की हत्या हो रही है
भोपाल-
हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही जारी
हंगामे की बीच पास हुआ अनुपूरक बजट
9 हजार 519 करोड़ 3 लाख 70 हजार का अनुपूरक बजट पास
कांग्रेस MLA पाची लाल मेडा ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ा
हंगामे की बीच पास हुआ अनुपूरक बजट
भोपाल- कांग्रेस के ST विधायक पांचीलाल मेडा का बयान
मेरे साथ विधानसभा में मारपीट हुई
पुलिस और BJP नेताओं ने मारपीट की
विधानसभा में आदिवासी विधायक सुरक्षित नहीं है
विधायक ओमकार सिंह मरकाम और अशोक मर्सकोले का बयान
सरकार की गोली से आदिवासियों की हत्या हो रही है
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणाम आज रात लगभग 10:00 बजे घोषित किए जाएंगे: एम जगदीश कुमार, अध्यक्ष, UGC
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणाम आज रात लगभग 10:00 बजे घोषित किए जाएंगे: एम जगदीश कुमार, अध्यक्ष, UGC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
हर गांव में प्रलोभन देकर, झूठ बोलकर एक माफिया के जैसे धर्म परिवर्तन हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। इसके लिए सरकार बिल(धर्मांतरण विरोधी) ला रही है। हम इसका स्वागत करेंगे। बिल पास होगा। विरोध करने वाला कौन है? हम माफियाओं से डरने वाले नहीं है: भाजपा विधायक सी.टी. रवि, बेंगलुरु
हर गांव में प्रलोभन देकर, झूठ बोलकर एक माफिया के जैसे धर्म परिवर्तन हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। इसके लिए सरकार बिल(धर्मांतरण विरोधी) ला रही है। हम इसका स्वागत करेंगे। बिल पास होगा। विरोध करने वाला कौन है? हम माफियाओं से डरने वाले नहीं है: भाजपा विधायक सी.टी. रवि, बेंगलुरु pic.twitter.com/VHBZ89VC9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
भोपाल - विधानसभा का मानसून सत्र में हंगामा को लेकर सियासत जारी है । मामले पर गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि हर बार विपक्ष का चर्चा से क्यों भागता है।
यह सिर्फ कल की बात नहीं बल्कि लगातार तीन साल से विधानसभा सत्र में ऐसा ही होता आ रहा है। सदन में चर्चा की जानी चाहिए तो यहां हंगामा करते हैं और सड़कों पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि अपील करते हुए कहा कि विपक्ष वित्त मंत्री की बात सुने..सरकार विपक्ष के हर सवाल का जबाव देगी।
एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद रियासी पुलिस की टीमों, 58 आरआर और सीआरपीएफ के 126 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान अंगराला के जंगल में शुरू किया गया था और एक ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे।
J&K | A hybrid terrorist was arrested after which a joint op of teams of Reasi Police, 58 RR & 126 Bn of CRPF was launched in Angrala forest & arms, ammunitions and explosives were recovered from a hideout pic.twitter.com/WJjTt2iBQM
— ANI (@ANI) September 15, 2022
भोपाल- IBC24 की खबर का बड़ा असर
बिलाबोंग स्कूल मामले में एसआईटी गठित
CM शिवराज के निर्देश पर SIT गठित
ACP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में SIT गठित
SIT टीम में सिर्फ महिला पुलिस अधिकारी शामिल
दल के 4 सदस्य पूरे मामले की करेंगे जांच
मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ लगातार जारी
भोपाल-
3 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई पर बोले
जांच के लिए टीम भी पहुंच रही, जांच जारी है
किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा..
आरोप सिद्ध हुए तो सख्त कार्रवाई करेंगे
भोपाल- विधानसभा की आज की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा
ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया: नरोत्तम
हंगामे के बीच कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
भोपाल-
PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस मनाएगी बेरोजगारी दिवस
मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
बेरोजगारों को लेकर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की
कांग्रेसी सरकार में नहीं दे पाए बेरोजगारी भत्ता
किस मुंह से बेरोजगारी दिवस की बात करते हैं
बीजेपी की सफलताओं को पचा नहीं पा रही है कांग्रेस
गृहमंत्री का तंज- कहां राहुल और कहां मोदी
भोपाल- कांग्रेस के ST विधायक पांचीलाल मेडा का बयान
मेरे साथ विधानसभा में मारपीट हुई
पुलिस और BJP नेताओं ने मारपीट की
विधानसभा में आदिवासी विधायक सुरक्षित नहीं है
विधायक ओमकार सिंह मरकाम और अशोक मर्सकोले का बयान
सरकार की गोली से आदिवासियों की हत्या हो रही है
Goa | I went to a temple, asked Gods & Goddesses that this (joining BJP) is in my mind, what should I do... God said, you go ahead, don't worry: Former Congress MLA Digambar Kamat, after joining BJP (14.09)
गोवा | मैं एक मंदिर गया, देवी-देवताओं से पूछा कि यह (बीजेपी में शामिल होना) मेरे दिमाग में है, मैं क्या करूं... भगवान ने कहा, तुम आगे बढ़ो, चिंता मत करो: कांग्रेस के पूर्व विधायक दिगंबर कामत, भाजपा में शामिल होने के बाद ( 14.09)
Goa | I went to a temple, asked Gods & Goddesses that this (joining BJP) is in my mind, what should I do... God said, you go ahead, don't worry: Former Congress MLA Digambar Kamat, after joining BJP (14.09) pic.twitter.com/Nne2X9Q3zI
— ANI (@ANI) September 15, 2022
भोपाल । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
विधानसभा में हो रहे हंगामे पर बोले नरोत्तम
विपक्ष का व्यवहार निंदनीय, विपक्ष चर्चा से भाग रही
कर्ज ना चुकाने वाले किसानों की ब्याज माफी पर बोले
सरकार किसानों के पक्ष में ले रही फैसला
कांग्रेस ने नहीं किया कर्ज माफ
झूठ बोलने की राजनीति करती है कांग्रेस
लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी: लखीमपुर खीरी मामले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ
लखीमपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी: लखीमपुर खीरी मामले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ pic.twitter.com/0hTqaJ8Feh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
रूसी राष्ट्रपति पुतिन आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी भी जा रहे हैं। हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि समरकंद में कई बैठकें होंगी, जिनमें पीएम मोदी भी शामिल हैं: रूसी अंब से भारत तक डेनिस अलीपोव से एएनआई
Russian President Putin is going to participate in the forthcoming Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit. PM Modi is also going. We've already announced that there will be a number of meetings in Samarkand, including with PM Modi: Russian Amb to India Denis Alipov to ANI pic.twitter.com/7z9dWrhYKH
— ANI (@ANI) September 15, 2022
यूपी | यह प्रारंभिक जांच है, पोस्टमॉर्टम 2-3 घंटे में शुरू होने वाला है। 3 डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है... मामला महिलाओं के खिलाफ और समाज के एक कमजोर वर्ग के खिलाफ है। हमने गति और संवेदनशीलता के साथ काम किया। आरोपी के खिलाफ IPC 302, 376 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज: SP
UP | This is a preliminary probe, post-mortem is about to start in 2-3 hours. A panel of 3 doctors is conducting the post-mortem... Case is against women & against a weaker section of society. We worked with speed & sensitivity. Accused booked u/s IPC 302, 376 & POCSO act: SP pic.twitter.com/IMPYUbj9NZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
रायपुर- राज्य की 12 जातियों को ST में किया गया शामिल
कांग्रेस-BJP में आदिवासी हितैषी बताने की होड़
मुद्दे पर लिखे पत्र को कांग्रेस-BJP कर रहे वायरल
CM भूपेश बघेल और कई मंत्रियों ने पत्र जारी किया
पूर्व CM रमन सिंह, BJP नेताओं ने पत्र जारी किया
कांग्रेस झूठी वाहवाही लूटने के लिए तैयार: BJP
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा
कई जातियों को ST में शामिल करने का आग्रह किया था
जब सवाल अधिकार का तो प्रयास भी अथक होंगे
मुंबई । मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त को न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था। अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने अपने बयान में दावा किया है कि किसी ने अभिनेता की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ छेड़छाड़ की।
Nude photoshoot controversy | Mumbai Police recorded the statement of actor Ranveer Singh in the nude photoshoot case on Aug 29. As per information accessed now, the actor in his statement has claimed that someone has tampered with and morphed one of the photos of the actor. https://t.co/7rtuPiL9Mh
— ANI (@ANI) September 15, 2022