25 lakh reward on gangster Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम का पता बताने वाले को मिलेगा 25 लाख रुपए, NIA ने किया ऐलान

दाऊद इब्राहिम का पता बताने वाले को मिलेगा 25 लाख रुपए! 25 lakh reward on gangster Dawood Ibrahim NIA announces

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 02:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुंबई; reward on gangster Dawood राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य आरोपी, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी के लिए कोई भी सूचना देने पर 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जांच एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर 20 लाख रुपये तथा उसके साथियों हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना तथा इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी की है। ये सभी 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में वांछित आरोपी हैं।

Read More: LPG Gas Price 1 September 2022: 103 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर 361 रुपए सस्ता, देखिए पिछले 5 महीने के आंकड़े

25 lakh reward on gangster Dawood Ibrahim अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने इनकी गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना मांगी है। एजेंसी ने फरवरी में ‘डी’ कंपनी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम कास्कर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया हुआ है जो अपने करीबी साथियों अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेद चिकना तथा टाइगर मेमन समेत अन्य लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क ‘डी-कंपनी’ चलाता है।

Read More: महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए सब इंस्पेक्टर, पकड़ाने के बाद बोली- जा रही थी तीज की पूजा करने, लेकिन…

बयान के अनुसार, ये सभी लोग विभिन्न आतंकवादी-आपराधिक गतिविधियों जैसे कि हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी, अंडरवर्ल्ड आपराधिक गिरोह, धन शोधन, आतंकवाद के लिए निधि जुटाने के वास्ते अहम संपत्तियां अनधिकृत रूप से रखने तथा लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा समेत अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के साथ काम करने में लिप्त हैं।

Read More: Sachin Tendulkar फिर थामेंगे बल्ला, मैदान में जड़ेंगे चौके-छक्के, भारत पाकिस्तान मैच से पहले आयोजकों ने किया ऐलान

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक