देश की राजधानी में 15 दिनों में 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 767 ठीक होकर वापस काम पर लौटे

देश की राजधानी में 15 दिनों में 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव : 2500 policeman corona infected in delhi

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली:  2500 policeman corona infected in delhi दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 2500 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जबकि इनमें से 767 ठीक होकर काम पर वापस आ चुके हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read more : BSF में कॉन्सटेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

2500 policeman corona infected in delhi एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन फिलहाल वह स्वस्थ हो कर काम पर लौट आए हैं। इस अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित ज्यादातर पुलिसकर्मी ठीक होकर दिन प्रतिदिन के काम पर लौट रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी बिस्वाल ने कहा, ‘‘एक जनवरी से अब तक करीब 2500 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 767 पुलिसकर्मी संक्रमण से उबरने के बाद काम पर लौट चुके हैं।’’

Read more :  छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ, 7 से 18 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी कांग्रेस की विचारधारा की जानकारी 

इस बीच, विशेष शिविर का आयोजन कर सभी श्रेणी के पात्र पुलिसकर्मियों को टीके की बूस्टर खुराक लगाई जा रही है। दिल्ली पुलिस में कुल कर्मियों की संख्या 80 हजार से अधिक है। इसके पहले, जारी आदेश में कहा गया था कि उन सभी पुलिसकर्मियों और उनके पात्र परिजनों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाए जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है।