अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 47 हुई

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 47 हुई

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, तीन सितंबर (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,186 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से चार लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी। वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 22 मरीज सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि बीमारी से 44 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद अब यहां स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,758 हो गई। उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में 381 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश