कश्मीर में 27 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों में कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई गई: सर्वेक्षण

कश्मीर में 27 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों में कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई गई: सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

श्रीनगर, सात फरवरी (भाषा) कश्मीर घाटी के विभिन्न अस्पतालों में किए गए सीरो सर्वेक्षण में करीब 27 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों में कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई गई।

सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में सामुदायिक औषधि विभाग के प्रमुख मोहम्मद सलीम खान ने कहा, ‘‘ श्रीनगर जीएमसी ने जनवरी में कश्मीर संभाग के अस्पतालों में सीरो सर्वेक्षण किया था। विभिन्न अस्पतालों से कुल 2,013 नमूने एकत्र किए गए थे।’’

उन्होंने कहा कि 555 खून के नमूनों में कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई गई जोकि 27.3 फीसदी रहा।

खान ने कहा कि सर्वेक्षण दर्शाता है कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण में अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि इनमें से अधिकतर को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा था।

भाषा शफीक नरेश

नरेश