भारतीय श्रद्धालुओं को 2,856 वीजा जारी किये गए: पाकिस्तानी उच्चायोग

भारतीय श्रद्धालुओं को 2,856 वीजा जारी किये गए: पाकिस्तानी उच्चायोग

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 07:31 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने नौ से 18 अप्रैल तक बैसाखी उत्सव से संबंधित वार्षिक समारोहों में भाग लेने के लिए भारत के 2,856 सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किये हैं।

उच्चायोग ने बताया कि ये श्रद्धालु डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब गुरुद्वारों की यात्रा करेंगे।

धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत भारत के सिख और हिंदू श्रद्धालु हर साल पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। इस प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तानी श्रद्धालु भी हर साल भारत आते हैं।

पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बैसाखी उत्सव के अवसर पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने नौ से 18 अप्रैल तक पाकिस्तान में होने वाले वार्षिक उत्सवों में भाग लेने के लिए भारत के सिख श्रद्धालुओं को 2,856 वीजा जारी किये हैं।’’

भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सलमान शरीफ ने श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनकी सुगम यात्रा की कामना की।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है और श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष