Rajasthan Road Accident News: धड़ से अलग हुआ पत्नी का शव, पति का हुआ ऐसा हाल, चैन की नींद अचानक बदली चीख-पुकार में
Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के जालोर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
Rajasthan Road Accident News/Image Credit: @ManmohanSeju X Handle
- राजस्थान के जालोर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
- इस हादसे में बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
Rajasthan Road Accident News: जालोर: राजस्थान के जालोर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां आहोर थाना क्षेत्र में सांचौर से करौली जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे जाकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुए भीषण सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, टीआर जाणी की निजी बस रविवार शाम सांचौर से 6 बजे रवाना हुई थी। ये बस जालोर, आहोर व जयपुर होते हुए करौली जा रही थी। इसी दौरान देर रत आहोर थाना क्षेते के अगवरी गांव व गुड़ा बालोतान के बीच बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 45 सवारियां मौजूद थीं।
क्षत-विक्षत हालत में मिले बुजुर्ग दंपति के शव
Rajasthan Road Accident News: यह हादसा इतना भयावह था कि, सांचौर क्षेत्र के लियादरा गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपति बस के नीचे दब गए। इस हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति का पैर कट गया, जबकि महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। दोनों के शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में मिले। वहीं इस हादसे में घायल एक अन्य यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घायलों का इलाज जारी
वहीं इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही आहोर थानाधिकारी करण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। आहोर से एंबुलेंस सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंचीं, वहीं सूचना मिलते ही जालोर से भी एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
सांचौर से जयपुर जा रही T. R. जाणी बस आहोर के पास दुर्घनाग्रस्त, दम्पति सहित 3 की मौत, नशे में था ड्राइवर,पेड़ से टकराकर बस पलटने से हुआ हादसा @DmJalore @JalorePolice pic.twitter.com/TX3k4BjH9d
— Manmohan Seju (@ManmohanSeju) January 5, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- Raipur Child Kidnapper: राजधानी में मासूम भी नहीं सुरक्षित! इस इलाके से बच्चा चोरी का मामला आया सामने, महिला को भीड़ ने पकड़ा, किया ये हाल
- Umar Khalid Sharjeel Imam Bail Hearing: उमर खालिद-शरजील इमाम को मिलेगी बेल या फिर रहेंगे जेल में? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
- Mukesh Ambani Family Gujarat Visit: मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत के साथ कष्टभंजन देव हनुमान मंदिर में किए दर्शन, 5 करोड़ रुपए दान देने का किया ऐलान

Facebook


