Fire Breaks in Factory
नई दिल्ली : Fire Breaks in Factory : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय से आगजनी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों अस्पताल में आग लगने के बाद अब दिल्ली में एक और जगह आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार तड़के आग लग गई। इस घटना एके बाद फैक्ट्री में विस्फोट भी हुआ। आग लगाने की इस घटना में 3 श्रमिकों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
दिल्ली | नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जांच से पता चला कि कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना गया था और एक पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हो…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
Fire Breaks in Factory : पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि सूखी मूंग दाल का प्रसंस्करण करने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में आग लग गई है। अधिकारी ने कहा कि आग ने फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ श्रमिक उसमें फंस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत से नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH दिल्ली | नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक खाद्य फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/ygBfOSacO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
Fire Breaks in Factory : पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने इनमें से तीन लोगों श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग लगने का कारण पाइपलाइन में से एक से गैस का रिसाव होना है। उन्होंने बताया कि उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।