चुनाव डयूटी पर तैनात BSF के 30 जवान मिले कोरोना से संक्रमित, मचा हड़कंप

चुनाव डयूटी पर तैनात BSF के 30 जवान मिले कोरोना से संक्रमितः 30 BSF personnel posted on election duty found infected with corona

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

पौडी (उत्तराखंड), 13 जनवरी (भाषा) जिले के कोटद्वार में चुनावी डयूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Read more: होम आइसोलेशन के ​लिए इच्छुक मरीज यहां कराएं अपना पंजीयन, दवाओं की होम डिलीवरी भी उपलब्ध

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बल के 50वीं बटालियन के 82 जवान चुनावी ड्यूटी के लिए गुजरात के भुज से कोटद्वार आए हैं, जिनमें से 30 की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Read more: भाई के जाते ही बहनों ने बुलाया अपने आशिकों को, लौटा घर तो चारपाई के नीचे…

बटालियन के कमांडर रितेश कुमार ने बताया कि जवानों की जांच रिपोर्ट बुधवार रात को आयी। उन्होंने बताया कि संक्रमित जवानों में एक स्कूल की इमारत में पृथकवास में रखा गया है और उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने बताया कि सभी को रोग के हल्के लक्षण हैं।