नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सक से बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले तथा सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले की जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई अधिकारी उन 31 केंद्रीय एजेंसी कर्मियों में शामिल हैं जिन्हें 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
सरकार द्वारा रविवार को जारी सूची के अनुसार, गुजरात काडर के 2000 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी चंद्रशेखर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया है।
अधिकारी ने अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक से हुए बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की जांच की निगरानी एजेंसी में संयुक्त निदेशक के तौर पर की थी। इस जांच के परिणामस्वरूप आरोपपत्र दाखिल किए जाने के कुछ महीनों के भीतर मामले में मुख्य आरोपी की दोषसिद्धि हुई।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश शर्मा, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यति, सहायक उपनिरीक्षक चमन लाल और हेड कांस्टेबल रामू गोला को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया है।
एजेंसी के 25 अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इनमें एजेंसी में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वी. सुब्बा रेड्डी और उनके बैच में उनके साथी रहे सदानंद शकरराव दाते शामिल हैं। दाते एजेंसी के डीआईजी पद पर सेवाएं देने के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक के रूप में अपने काडर में शामिल हुए।
आर्थिक अपराध शाखा (ईओबी) में तैनाती के दौरान दाते ने जूम डेवलपर ग्रुप, पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से जुड़े विद्यावासिनी समूह के कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों के अलावा एमसीएक्स-एसएक्स मामले एवं एनटीसी मामले की जांच की। अधिकारी ने एजेंसी की विशेष अपराध, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), मुंबई इकाइयों में भी सेवा दी। उन्होंने नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की भी जांच संभाली।
उप विधि सलाहकार मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैद्यनाथ सामल और कैलाश साहू, उप पुलिस अधीक्षक रूबी चौधरी, मनीष कुमार उपाध्याय, अनमोल सचान, निशु कुशवाहा, अरिजीत सिन्हा, शरद सुरेश भावर, ताहिर अब्बास पी और धर्मेंद्र कुमार उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएमएमएस) से सम्मानित किया गया है।
निरीक्षक धर्मेंद्र, प्रोग्रामर दीप्ति वशिष्ठ, सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार, ऑफिसर सुपरिंटेंडेंट नारिकोटे नंदिनी, हेड कांस्टेबल नेतराम चौरसिया, पूरन मल गुज्जर, भोला रॉय, बाबू वर्गीज और विक्रम सिंह तथा कांस्टेबल संजीव कुमार, वैखोम राजेश सिंह और रूपेंद्र कुमार को भी पीएमएमएस से सम्मानित किया गया है।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल