जमशेदपुर (झारखंड), 25 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड पुलिस से जमशेदपुर के एक उद्योगपति के 24 वर्षीय बेटे का पता लगाने और उसे बचाने का आग्रह किया है, जिसका 12 दिन पहले कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था।
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय से मुलाकात की और उद्योगपति देवांग गांधी के बेटे कैरव के 13 जनवरी को कथित अपहरण पर चिंता व्यक्त की।
पुलिस ने कैरव गांधी की कार उसी रात पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिले के चंदिल पुलिस थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर कंदेरबेड़ा से बरामद की थी।
भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा था कि प्रदेश नेतृत्व इस मामले को 27 जनवरी को पुलिस महानिदेशक के समक्ष भी उठाएगा और 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले से अवगत कराएगा तथा सीबीआई जांच की मांग करेगा।
भाजपा की जमशेदपुर महानगर समिति के अध्यक्ष संजीव सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और कैरव गांधी को सुरक्षित तरीके से छुड़ाने के लिए प्रभावी एवं निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि एक युवा उद्यमी का ‘‘अपहरण’’ चिंता का विषय है और इससे शहर में मौजूदा कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं।
सिन्हा ने कहा कि अगर तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा के पास जनता के हित में लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर आंदोलन शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल