सनी देओल के प्रशंसक ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर सिनेमाघर पहुंचे

Ads

सनी देओल के प्रशंसक ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर सिनेमाघर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 01:55 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 01:55 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे बॉलीवुड स्टार सनी देओल के कुछ प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को बड़े पर्दे पर देखने के ट्रैक्टरों पर सवार होकर सिनेमाघरों तक पहुंचे।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग ट्रैक्टर चलाते हुए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। कुछ प्रशंसकों के हाथों में ‘बॉर्डर 2’ के पोस्टर और झंडे भी नजर आ रहे हैं।

यह फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ‘बॉर्डर 2’, सनी देओल की 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन जे. पी. दत्ता ने किया था। पहली फिल्म भारतीय सेना की एक छोटी टुकड़ी की कहानी पर आधारित थी, जो घातक हथियारों से लैस 2000 पाकिस्तानी हमलावर सैनिकों का मुकाबला करती है।

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसे टी-सीरीज तथा जे. पी. फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32.10 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।

फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल