गुवाहाटी, 25 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य की विविधतापूर्ण संस्कृति को देखने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि इस राज्य में प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक पर्यटन और साहसिक खेलों के कई अवसर मौजूद हैं।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वच्छ पहाड़ियों से लेकर गौरवमयी नदियों तक, उपजाऊ कृषि क्षेत्रों से लेकर दिव्य मंदिरों तक, असम प्रकृति के सभी बेहतरीन तत्वों को एक साथ समेटे हुए है और अब हम संगीत कार्यक्रमों, साहसिक खेलों और अन्य चीजों तक अपना विस्तार कर रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मैं सभी को शानदार असम में घूमने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’
भाषा गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल