कोझिकोड (केरल), पांच जून (भाषा) केरल के परप्पनांगड़ी तट के निकट बीच समुद्र में फंसे 31 मछुआरों के एक समूह को सुरक्षित बचाकर तट पर लाया गया। मात्स्यिकी समुद्री प्रवर्तन ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
समुद्री प्रवर्तन के मुताबिक, मछुआरे की नाव में तकनीकी खराब आ गयी थी, जिसकी वजह से वे बीच समुद्र में फंस गये थे।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मात्स्यिकी समुद्री प्रवर्तन की बेपोर स्थित एक इकाई के कर्मी बीच समुद्र में फंसे मछुआरों और उनकी नाव को सुरक्षित तट पर लाने में कामयाब रहे।
बयान के मुताबिक, मछुआरों की नाव इंजन में खराबी की वजह से समुद्र में फंस गयी थी।
बयान में बताया गया कि इंजन में खराबी के कारण परप्पनांगड़ी क्षेत्र के निकट नाव के समुद्र में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
बयान के मुताबिक, ‘नाथन’ नामक नौका बेपोर बंदरगाह से समुद्र में गयी थी।
बेपोर स्थित मात्स्यिकी सहायक निदेशक के दिशानिर्देश पर प्रवर्तन शाखा ने समुद्री एंबुलेंस की सहायता से अभियान चलाया।
बयान के मुताबिक, सभी बचाये गये मछुआरों को सुरक्षित बंदरगाह वापस लाया गया।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज