आइजोल, 19 जुलाई (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के 335 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,488 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार से वायरस से संक्रमित हुए मरीजों में 67 से अधिक बच्चे हैं। पूर्वोत्तर के राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,003 है जबकि 21,363 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अब तक कम से कम 122 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिला में सबसे अधिक 201 नए मामले आए हैं। इसके बाद लुंगलेई में 82, कोलासिब में 18, मामित में 16, लांगतलाई में नौ, सियाहा में आठ और चम्फई जिला में एक मामला आया है।
मिजोरम में अब तक 5,57,238 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। बहरहाल अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार तक छह लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ।
भाषा सुरभि शाहिद
शाहिद