बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, पुलिस विभाग में सृजित होंगे 3000 से अधिक नए पद, यहां की सीएम ने किया ऐलान

पुलिस विभाग में सृजित होंगे 3000 से अधिक नए पद! 3500 New Post created on Police Department Announces By CM Pushkar Singh Dhami

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

AP Police SI Vacancy 2022

देहरादून: 3500 New Post created on Police Department उत्तराखंड पुलिस में तैनात जवानों की ग्रेड पे बढाने की लंबे समय से चली आ रही मांग का समाधान निकालते हुए रविवार को विभाग में हेड कांस्टेबल और अतिरिक्त उपनिरीक्षक के 3500 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया गया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हुए इस निर्णय से जवानों को प्रोन्नति भी समय से मिल सकेगी ।

Read More: तहसील ऑफिस के बाहर आमरण अनशन पर बैठा ये शख्स, जानिए क्या है इसकी मांगे 

3500 New Post created on Police Department आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं जबकि अतिरिक्त उपनिरीक्षक का एक भी पद नहीं है। पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए हेड कांस्टेबल स्तर के 1750 नए पद सृजित करने तथा अतिरिक्त उप निरीक्षक का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 रू होगा।

Read More: एक और थप्पड़कांड! नोएडा में प्रोफेसर महिला ने गार्ड को इस वजह से मारा चाटा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। कुमार ने कहा, ‘इस निर्णय से मामलों की विवेचना हेतु नए विवेचक उपलब्ध होने के साथ ही विवेचना की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।’ उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अब सभी कांस्टेबल कम से कम अतिरिक्त उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

Read More: नामी डांसर ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, कहा- MMS बनाकर कई बार लूटी इज्जत

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक