अरुणाचल के दूरदराज के इलाकों के 38 छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण

अरुणाचल के दूरदराज के इलाकों के 38 छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 06:08 PM IST

ईटानगर, 24 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों के 38 छात्रों ने भारतीय सेना द्वारा प्रदान की गई कोचिंग की मदद से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इन छात्रों की सफलता सेना की गजराज कोर द्वारा पिछले वर्ष जुलाई से अप्रैल तक चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिणाम है।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी कामेंग जिले के जंग और दिरांग के कुल 44 छात्रों को कोचिंग दी गई और उनमें से 38 सफल हुए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह परीक्षा में सफलता की कहानी मात्र नहीं है, यह दृढ़ता, मार्गदर्शन और विश्वास की शक्ति की कहानी है। उत्तीर्ण हुए 38 बच्चे न केवल छात्र हैं, बल्कि वे पूरे क्षेत्र में कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जो यह साबित करते हैं कि सही मदद मिलने पर प्रतिभाएं दूर-दराज के क्षेत्रों में भी पनपती हैं।’’

भाषा शुभम अविनाश शफीक

शफीक