‘मौत के कुँए’ में दम घुटने से पिता-बेटे समेत 4 की दर्दनाक मौत, एक को बचाने सभी उतरे थे बारी-बारी
4 died due to suffocation
4 died due to suffocation: (बारामती) महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी और दर्दनाक खबर निकलकर सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार यहां चार लोगो की मौत दम घुटने से हो गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी पुष्टि की हैं।
बंद हो सकती हैं दवाओं की ‘ऑनलाइन बिक्री’, सरकार लाएगी कड़ा कानून, जानें क्या होंगी प्रतिबंध की वजहें
न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ पुणे के बारामती इलाके में प्रवीण अटोले नामक एक व्यक्ति मोटर पाइप साफ करने के लिए अंदर गया था, लेकिन वह बेहोश हो गया। वह काफी देर तक जब बाहर नहीं आया तो उसे बचाने के लिए उसके पिता अंदर गए, लेकिन वह भी बेहोश हो गए। पुलिस का कहना है कि उनके पीछे दो और लोग भी अंदर गए और उनकी भी मौत हो गई।
एशिया की पहली महिला लोको पायलट, अब दौड़ा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस, बना चुकी हैं कई रिकॉर्ड
4 died due to suffocation: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी की लाशो को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को अस्पताल भेजा जाएगा। एक साथ चार-चार मौतों से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। पुलिस ने मांमले में जांच की बात कही हैं।
पुणे: बारामती में एक नाले में दम घुटने से चार लोगों की मृत्यु हुई।
प्रवीण अटोले नामक एक व्यक्ति मोटर पाइप साफ करने के लिए अंदर गया लेकिन वह बेहोश हो गया और उसे बचाने के लिए उसके पिता अंदर गए तो वे बेहोश हो गए। पुलिस का कहना है कि उनके पीछे 2 लोग भी अंदर गए और उनकी मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/e4ZovWdhYz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023

Facebook



