जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निलंबित

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 31 मार्च (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर क्षेत्र में संदिग्ध रूप से मिलावटी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

read more: रिटायरमेंट के दिन SDM के सुरक्षा गार्ड ने खाया जहर, इधर काम में लापरवाही बरतने पर जिला विपणन अधिकारी निलंबित

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया, ’30 मार्च की रात उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित कटरिया गांव के निवासी दिलीप कोरी (48), उसके भाई प्रदीप कोरी (35), राकी गांव के रहने वाले उनके मामा सिद्धनाथ (65), आहर बीहर गांव निवासी रामकुमार प्रजापति (35) और धर्मेन्द्र (45) ने संभवतः शराब पी थी। रात में स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए उन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दिलीप, प्रदीप और सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रामकुमार की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।’’

read more: पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी बनाया गया, गृह विभाग ने …

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार प्रजापति को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। द्विवेदी ने बताया कि शराब पीने से बीमार हुए धर्मेन्द्र का उपचार अमेठी के निजी चिकित्सालय में चल रहा है। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।