नई दिल्ली । हिंसा के खौफनाक मंज़र के बाद राजधानी दिल्ली में अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। दिल्ली में मृतकों की संख्या 41 पहुंच गई है। हिंसा मामले में अब तक 167 FIR दर्ज की गईं है। आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज किए गए हैं। 855 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें-7 मार्च तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश, प्रभावित वार्षिक परीक्षा की …
शनिवार को PCR के पास हिंसा से जुड़ी कोई कॉल नहीं आई। किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान हिंसाग्रस्त इलाको में गश्त कर रहे हैं। मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद जैसे इलाकों में पुलिस का भारी बंदोबस्त है। पुलिस एहतियातन लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही है, अफवाहों से बचने की अपील कर रही है।
ये भी पढ़ें-दंगाइयों ने BSF जवान के घर में लगाई थी आग, BSF के DG ने दिया ठीक कर…
खबर है कि केजरीवाल सरकार आज से दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा बांटेगी। अब तक मुआवजे के लिए 69 लोगों ने आवेदन किया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि प्रभावित लोगों की वास्तविक संख्या जानने के लिए कुल 4 सब-डिवीजन में 18 सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को काम पर लगाया गया है। ये सभी अपने-अपने इलाकों में नुकसान का सही अनुमान लगा रहे हैं। वहीं, ऐहतियातन उत्तर पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।